शहर में चौपट बिजली व्यवस्था से नाराज भाजपा नेता ने दिया अल्टीमेटम…एक सप्ताह में नही सुधरी व्यवस्था तो रोज बिजली ऑफिस के सामने देंगे धरना…फोन भी नही लगता..
कोरिया जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि आजकल जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की विद्युत व्यवस्था एकदम चरमरा गई है। बग़ैर हवा पानी के भी जबरन दिन भर विद्युत सप्लाई बाधित होती रहती है और आए दिन शहर में कोई न कोई फ़ीडर घटों तक बंद रहता है। उन्होंने कहा आज भी कलेक्टोरेट फ़ीडर दोपहर बाद से बंद है। कल भी दोपहर से बंद था। विद्युत विभाग के सब स्टेशन का फ़ोन विद्युत सप्लाई बंद होते ही बिजी कर दिया जाता है।
भाजपा नेता शैलेष शिवहरे ने कहा कि अगर विद्युत कटौती में यदि एक सप्ताह के अंदर सुधार नही हुआ तो मैं रोज़ बिजली विभाग कार्यालय के गेट पर दोपहर 1 बजे से धरना दूंगा।