
चोरी की दो मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को #केडार पुलिस भेजी रिमांड*……
रायगढ़-/-थाना प्रभारी केडार उप निरीक्षक झामलाल मार्को एवं हमराह स्टाफ द्वारा आज दिनांक 03.04.2021 को मुखबिर सूचना पर *मनहरण महंत पिता स्व. अलेख दास महंत उम्र 35 वर्ष निवासी नवागांव थाना केडार* को चोरी की दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया है । आरोपी से बरामद हुई रेडमी 9i मोबाइल कीमती 6000 रूपये आरोपी द्वारा दिनांक 29.03.2021 के रात्रि ग्राम बरभांठा से चोरी करना बताया है । चोरी के संबंध में रिपोर्टकर्ता डमरूधर जोल्हे निवासी ग्राम बरभांठा की रिपोर्ट पर अप.क्र. 30/2021 धारा 379 भादवि दर्ज है । आरोपी से बरामद एक और मोबाइल Realme कम्पनी मॉडल C2 के चोरी के होने के संदेह में आरोपी पर पृथक से इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही की गई है । आरोपी मनहरण महंत को चोरी व इस्तागासा की कार्यवाही में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।