
कमरो का धुआंधार दौरा.. आधा दर्जन गांव में चौपाल लगा कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं… बुजुर्गों के समीप जा…

अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के सबसे सक्रिय विधायकों में पहचाने जाने वाले गुलाब कमरो ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कोटाडोल एवं सोनहत ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र रामगढ़, नटवाही, देवसील, कटवार, बड़गाव खुर्द का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पहुंच कर जन चौपाल लगाकर उनकी विभिन्न मांगों को अविलंब पूर्ण कराने तथा समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया।

विधायक गुलाब कमरो ने कोटाडोल से रामगढ़ रोड, देवसील तथा कटवार में सीसी रोड, शेड निर्माण, बड़गाव खुर्द में घाट कटिंग, शेड निर्माण, सीसी रोड के के लिए चौपाल में ही ग्रामीणों के बीच घोषणा कर दी।
MLA कमरो ने साप्ताहिक बाजार रामगढ़ में दूर दराज से आए ग्रामीणों से मुलाकात कर हाल समाचार लिए। इतना ही नहीं बुजुर्गों के पास खुद जाकर गुलाब कमरों ने उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश मानिकपुरी, सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, निज सहायक सगिर खान, प्रदीप साहू, विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय, प्रेम सागर तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र राजवाडे, लव प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश साहू, किस्मत राजवाडे, गणेश गुप्ता, सद्दाम खान, कृष्ण कुमार गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, देवनारायण सिंह, के अलावा सभी पंचायतों के सरपंच सचिव तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित उपस्थित रहे।

