नटवर लालों का चिरमिरी से होगा अंत – विनय.. भोले भाले कोल श्रमिकों के साथ नहीं होने देंगे अन्याय..
25 July 2019
नटवर लालों का चिरमिरी से होगा अंत – विनय
भोले भाले कोल श्रमिकों के साथ नहीं होने देंगे अन्याय
वसूली बाज गैंग बांध ले अपना बोरिया बिस्तर
विधायक के तल्ख तेवर
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल में तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा है भोले-भाले कोल श्रमिकों से उगाही करने वाले नटवरलालों का चिरमिरी से अंत होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में चिरमिरी एसईसीएल क्षेत्र में लिपिकीय त्रुटि को आधार बनाकर सैकड़ों श्रमवीरों को नौकरी से निकाले जाने का भय दिखाकर हजारों रुपए प्रतिमाह की वसूली की जाती थी।
लेकिन पिछले 7 माह में कांग्रेस की सरकार बनने एवं मेरे विधायक बनने के बाद अनेक कोल श्रमिकों को विभागीय जांचों से क्लीन चिट मिल गई व बाकी शेष को भी क्लीनचिट मिलने वाली है। जिस से वसूली बाज गैंग के लोगों का दाना पानी अब बंद हो चला है।
विनय ने कहा कि जिन कोल श्रमिकों का भयादोहन कर यह नटवरलाल गिरोह लाखों रुपए प्रतिमाह की वसूली किया करता था, अब इन असामाजिक तत्वों को अब कोल श्रमिकों ने फूटी कौड़ी भी देना बंद कर दिया है। जिससे उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है और उनमें छटपटाहट होने लगी है।
विधायक ने कहा पूर्व में कालरी के कुछ कर्मचारियों व भाजपा नेताओं के संरक्षण में चलने वाला वसूली का यह अवैध धंधा अब नहीं चलेगा। किसी भी श्रमिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह श्रमवीरो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इसके लिए नोटिस का भय दिखाने वाले यह जान ले की अब किसी भी श्रमिक का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा यह कर्मवीर श्रमिक चिरमिरी की आन, बान और शान है। इनका किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे एक नहीं 10 नोटिस भी चिरमिरी की जनता के प्रति उनकी सेवा भाव मे किंचित मात्र भी कमी नहीं ला सकते। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे नटवरलाल लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर खिलाफ कार्यवाही करने की मुहिम चलाई जाएगी।
विधायक विनय ने कहा कि उनकी सेवा भावना पर जरा भी प्रश्नचिन्ह लगाने वाले विरोधी पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख ले उनके कार्यकाल में कैसा राज था और अब कोल श्रमिक कितने चैन से हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे