
स्वच्छता मित्र सफाई चैलेंज में रायगढ़ पूरे देश में पांचवें नंबर पर रायगढ़ शहर को मिला 3 स्टार रेटिंग मिला …..दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मेयर जानकी काटजू व तत्कालीन कमिश्नर आशुतोष पांडेय …. पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में रायगढ़ नगर निगम को एक लाख से 3 लाख आबादी वाले शहरों में स्वच्छता मित्र सफाई चैलेंज में देश में पांचवा स्थान मिला है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मेयर श्रीमती जानकी काटजू व तत्कालीन कमिश्नर श्री आशुतोष पांयडे को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। रायगढ़ नगर निगम ने देश में स्वच्छता मित्र सफाई चैलेंज में एक से 3 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह रायगढ़ नगर निगम प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इसके ऊपर तीन लाख तक की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर पहले स्थान पर रहा। इसी तरह गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के तहत रायगढ़ नगर निगम को 3 स्टार रेटिंग शहर घोषित किया गया। इसके लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेयर श्रीमती जानकी काटजू व तत्कालीन कमिश्नर श्री आशुतोष पांडेय को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।