स्काउटिंग आंदोलन अनुशासित समाज का आधार- शैलेंद्र मिश्र.. घुघरा में तीन दिवसीय स्काउटर गाइडर सम्मेलन का आयोजन..
26 July 2019
स्काउटिंग आंदोलन अनुशासित समाज का आधार- शैलेंद्र मिश्र
घुघरा में तीन दिवसीय स्काउटर गाइडर सम्मेलन का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त कोरिया ललित शुक्ला के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड जिला कोरिया के प्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर का रिफ्रेशर कोर्स, प्रशिक्षण एवं सम्मेलन का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र घुघरा में किया गया है। तीन दिवसीय आयोजन के शुभारंभ अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त शैलेंद्र मिश्र ने उपस्थित शिक्षक गण को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग गतिविधियों के विद्यालयों में संचालन से हम देश के लिए बेहतर नागरिक का निर्माण करते हैं। जो छात्र स्काउटिंग से जुड़ते हैं वो अत्यंत प्रतिभशाली, व अनुशासित होते हैं।उनमें अध्ययन शक्ति प्रबल होने के साथ ही समाज व देश के लिए समर्पण की भावना समाहित होती है। स्काउटिंग से जुड़े छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में विभिन्न प्रदेशों में टॉप किया है। स्काउट गतिविधियों से जुड़े शिक्षकगण की जवाबदारी बहुत ज्यादा है। सभी स्कूलों में स्काउट गाइड गतिविधियों का संचालन किया जाना चाहिए। समाजोपयोगी कार्यों के माध्यम से समाज से जुड़ने का कार्य निरन्तर करना चाहिए।
इस अवसर पर स्काउट गाइड से जुड़े प्राचार्य अजय ठाकुर, नागेश्वर साहू, दान बहादुर, रवि पांडेय, जेरमिना एक्का सहित प्रशिक्षक व जिले के चयनित स्काउटर गाइडर मौजूद रहे। आयोजन 28 जुलाई को समाप्त होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे