
एक्शन मोड में कलेक्टर…किराना दुकान, पान-मसाला एवं गुड़ाखू विक्रेताओं पर छापा..1 लाख का ठोका जुर्माना…
बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग के निर्देश पर खाद्य नियंत्रक हिचकुएल मसीह के नेतृत्व में खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य तथ औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त दल ने चकरभाठा में किराना दुकान, व्यापार विहार के व्यापारिक संस्थानों, पान-मसाला गुड़ाखू विक्रेताओं के दुकानों में सघन जांच किया तथा अनियमितता पाए जाने पर 1 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया।
व्यापार विहार में एमआरपी से अधिक मूल्य में सामानों का विक्रय किए जाने पर एवं पैकेट में आवश्यक घोषणाएं नहीं पाए जाने पर पैकेज कैमोडिटी नियम 2011 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए राकेष ट्रेडिंग, एस.एस.स्टोर, लक्ष्मी ट्रेडर्स, रामकुमार ट्रेडर्स, महामाया पान मसाला, टेऊमल उमरियाल, संतोष ट्रेडर्स, ओमप्रकाश जस्सुमल, गोविंद राम लक्ष्मण दास, सुरभि कलेक्शन पर 75000 रूपये का जुर्माने की राशि वसूली की गई।
संयुक्त जांच टीम द्वारा चकरभाठा-सिरगिट्टी क्षेत्र में दयाल किराना, जीवतराम डेरूमल किराना, साई वसण शाह किराना, ओम सांई किराना, त्रिमूर्ति किराना पर पैकेट बंद वस्तुओं में आवश्यक घोषणाएं नहीं पाए जाने पर कुल 25000 रूपये का जुर्माने की राशि वसूली की गई। उक्त सभी संस्थानों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान विक्रय न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।