
31 जनवरी को देश भर में किसानों द्वारा “विश्वासघात दिवस” …..रायगढ़ ज़िले के किसान सोमवार को करेंगे ये काम और विश्वासघात दिवस के ….पढ़े पूरी खबर
31 जनवरी को देश भर में किसानों द्वारा “विश्वासघात दिवस”
रायगढ़ं/ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 31 जनवरी को देश भर में किसान “विश्वासघात दिवस” के रूप में पालन कर अपना रोष व्यक्त करेंगे।उक्त जानकारी आज एक प्रेस वयान जारी कर संगठन के राज्य समिति सदस्यों बनमाली प्रधान व लंबोदर साव ने दी।
नेताद्वय ने बताया कि इस आव्हान के तहत जिला के अलग-अलग गांवों व जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। मोर्चे से जुड़े सभी किसान संगठन जोर शोर से इसकी तैयारी में जुटे हैं। और उम्मीद है कि यह कार्यक्रम प्रदेश जिला में अनेकॅ जगहों पर आयोजित किया जाएगा।
किसान नेताओं ने मोदी सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि किसानों के साथ हुए धोखे का विरोध करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 जनवरी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था। इन प्रदर्शनों में केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा।
सरकार का किसान विरोधी रुख इस बात से जाहिर हो जाता है कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी भारत सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है।किसान आंदोलन के दौरान हुए केस को तत्काल वापस लेने और शहीद परिवारों को मुआवजा देने के वादे पर पिछले दो सप्ताह में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए मोर्चे ने देशभर में किसानों से आह्वान किया है कि वह “विश्वासघात दिवस” के माध्यम से सरकार तक अपना रोष पहुंचाएं।