बैकुठपुर में सांसद ज्योत्स्ना महन्त तो गुलाब कमरों मुंगेली में फहराएंगे तिरंगा.. छग की राजनीति में लगातार बढ़ रहा कमरों का कद..
बैकुठपुर में सांसद ज्योत्स्ना महन्त तो गुलाब कमरों मुंगेली में फहराएंगे तिरंगा..
छग की राजनीति में लगातार बढ़ रहा कमरों का कद
छत्तीसगढ़ की राजनीति में कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत के विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों को जिस प्रकार महत्व दिया जा रहा है। उससे साफ लग रहा है कि राज्य की राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ते जा रहा है। अब गुलाब कमरों को मुंगेली जिला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के लिए मुख्य अतिथि बनाया गया है।
वही बैकुंठपुर में पहली बार 15 अगस्त पर कोई सांसद ध्वजारोहण करेंगे। कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त को ध्वजारोहण के लिए कोरिया जिले का मुख्य अतिथि बनाया गया है।