जनसुनवाई के पहले जमकर हुई दलाली??न्यूज़ वाट्सअप ग्रुप में जमकर हो रहा वायरल
रायगढ़-/-आगामी दिनों होने वाली एक जनसुनवाई खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसमे जमकर सेटिंग होने की बात कही जा रही है। उक्त बातें सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रही है।यही नही जनसुनवाई के पक्ष में बकायदा दलाल के माध्यम आए 20 -20 हजार देने की बात कही जा रही है।जिससे कि आगामी दिनों होने वाली जनसुनवाई सकुशल सम्पन्न हो सके। हालांकि कल तलक जिन दिग्गजो को इस जनसुनवाई के विरोध में मुखर होते हुए देखा गया था।उनकी अब खामोशी कई सवालिया निशान को जन्म दे रही है। बहरहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रही जनसुनवाई के पक्ष में पैसे बाटे जाने की खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आगामी दिनों में सामने आ जायेगा जब पूर्व में विरोध दर्ज करा अपना उल्लू सीधा करने वाले दिग्गजो की जुबान पर ताले पड़ जाएंगे???