विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लाटरी सिस्टम से हुआ दाखिला
रायगढ़-/-शहर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज लॉटरी सिस्टम से बच्चों का स्कूल में दाखिला किया गया।इस कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की विशेष उपस्थिति रहीं।उनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इसमें प्रमुख रूप से एस डी एम युगल किशोर उर्वशा, विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,जिला शिक्षा अधिकारी आर पी आदित्य,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख़ ताज़ीम,नगर कांग्रेस संयुक्त सचिव संजय सिंह,सहित स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक गण,बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।