♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फांसी चढ़ाए या जेल भेजे जनता के हितों के लिए सब मंजूर-डॉ. विनय…बिना बयान दिए लौटे कांग्रेसी…ग़ांधीगिरी से दिया थाने के सामने धरना…MLA और NSUI जिलाध्यक्ष को भी जारी होगा नोटिस

कोरिया- कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनोंं को चिरमिरी रेलवे स्टेशन सेे चालू करने की मांग को लेकर बीते 29 नवम्बर को रेल रोको आंदोलन में भाग लेने पर रेलवे पुलिस मनेंद्रगढ़ द्वारा अनेको कांग्रेसियो को नोटिस दिए जाने के विरोध में आज मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल अपने समर्थकों के साथ रेलवे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी से सामूहिक बयान लेने को कहा। लेकिन रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी सुनीता मिंज ने कहा कोर्ट में सामूहिक बयान को मान्यता नही है, जिसके भी नाम का नोटिस है उनका अलग-अलग बयान लिया जाएगा। जिस पर विधायक डॉ. विनय ने सभी को अलग-अलग बयान देने से मना कर दिया।

 विधायक ने कहा गांधीवादी विचारधारा के लोगों ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर सोई हुई केंद्र की सरकार को जगाने का प्रयास किया। ताकि क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों को पुनः संचालित किया जा सके। बीते दिवस लिखित रूप में सूचना देकर 26/09/21 को रेल रोको आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज कराया गया था।जिससे हमारे क्षेत्र के लोगो को रेलवे की गंभीर समस्या से निजात दिलाई जा सके, बावजूद इसके केंद्र की गैर जिम्मेदार सरकार द्वारा हम सभी पर क़ानूनी कार्यवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है। जिस तारतम्य में आज दिवस गांधीवादी तरीके से  26/09/11 को सांकेतिक रेल रोकने पर रेलवे की धाराओं के तहत कांग्रेस के लगभग 150 से ज्यादा सत्याग्रहियो को अपराधियों के जैसे थाने में बुलाकर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिसको लेकर अपना विरोध दर्ज करते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक अपने निर्धारित समय 12 बजे मनेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन के GRPF थाने सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ पहुचे और अपनी गिरफ़्तारी की मांग करते दिखे । उन्होंने यह भी कहा की अगर अपनी नजर में हम लोगो ने कोई अपराध किया है तो आप तत्काल हम सभी गिरफ्तार कर जेल भेजे हम फाँसी पर चढ़ने व जेल जाने को तैयार है । बावजूद रेलवे के अधिकारी और जीआरपी एफ अधिकारी सुनीता मिंज अलग अलग बयान के लिए अड़ी तो विधायक और उनके समर्थक सामूहिक बयान देने की बात पर अड़े रहे। विधायक डॉ. जायसवाल ने थाने अंदर अपने कड़े लहजे यह तक कह दिया की आप तैयार रहे। आगामी दिवस में डीआरएम कार्यालय का होगा घेराव होगा जिसकी जल्द रूप रेखा बना होगा आंदोलन किया जाएगा अगर ट्रेन संचालित नहीं होती है तो हम गाँधी विचार धारा के लोग है आप और अपने उच्च अधिकारी हमको फाँसी चढ़ा देती है तो उसके लिए भी तैयार है पर हमारी पूर्व की संचालित ट्रेनों को आपको संचालित करना होगा । उक्त बाते कहते हुए विधायक व उनके समर्थक जी आर पी एफ थाने में ही धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किया  और काफी समझाईस के बाद सभी मोदी सरकार मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए बाहर निकले और आगामी आंदोलन की तैयारी की बात कही।
वही GRPF प्रभारी सुनीता मिंज ने बताया कि रेल रोकने में जिसकी भी सहभागिता रही है चाहे वह विधायक हों या NSUI जिलाध्यक्ष सभी को नोटिस भेजा जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close