♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महंगाई ऑटो : दैनिक दिनचर्या का हर वो समान जिसका आम आदमी उपयोग व उपभोग करता है की कीमतें आसमान छू रही है ……जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति …पढ़े क्या कहा

 

 

तैयार होते मंहगाई ऑटो का जायजा लेते
तैयार होते मंहगाई ऑटो का जायजा लेते

 

बहुत हुई महंगाई की मार,रहम करो मोदी सरकार
रायगढ कांग्रेस भवन से प्रारंभ हुआ महंगाई ऑटो

 

 

रायगढ ।

*छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम की आदेशानुसार एवं जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला  के निर्देशानुसार आज 17-06-2021 को सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन रायगढ से महंगाई ऑटो अभियान प्रारम्भ हुआ जिसमे पेट्रोल,डीजल अन्य वस्तुओं के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर जिला कांग्रेस रायगढ ने ऑटो रिक्शा में बेनर पोस्टर लगा कर केंद्र सरकार की महंगाई से संबंधित गीत और मोदी जी के सरकार में महंगाई वाले झूठे आश्वासन का हवाला देने वाले भाषण के अंशों को जन जन तक पहुंचाने हेतु एक ऑडियो क्लिप तैयार की गई जिसे साउंड सिस्टम में प्रसारित कर महंगाई ऑटो अभियान जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ जिसको झंडी दिखाकर नगर निगम महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवम निगम सभपति जयंत ठेठवार ने झंडी ने शुरू किया ।

 

हरि झंडी दिखाते

विदित जो कि केंद्र से महंगाई कम करने के विषय मे कोई भी जनहितार्थ कार्य नहीं किये है । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार कमी हो रही है। जबकि भारत में पेट्रोल डीजल के दाम बेलगाम हो गए है व निरंतर दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। कांग्रेस का यह कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय को अच्छे से याद करें, जब वे विपक्ष में होकर यूपीए सरकार में पेट्रोल या डीजल के दाम एक या दो रुपये बढ़ने पर भी प्रदर्शन करते थे। और आज उन्होंने खुद इतनी ज्यादा महंगाई जनता के ऊपर लाद दी है की जनता उनसे त्रस्त हो चुकी है। इस तरह से ही आम जनता की जरूरत के हर समान राशन कपड़े बिल्डिंग मटेरियल इलेक्ट्रिकल समान इलेक्ट्रॉनिक समान प्लास्टिक के समान दैनिक दिनचर्या का हर वो समान जिसका आम आदमी उपयोग व उपभोग करता है की कीमतें आसमान छू रही है इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार से गुहार है कि “बहुत हो चुकी मंहगाई की मार अब रहम करो मोदी सरकार ” इस संदेश के साथ ऑटो हर जगह घूमेगा और मोदी सरकार की महंगाई विरोधी नीतियों से जन जन को अवगत कराएगा।


उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह,किरण पंडा,राकेश पांडेय,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय मदन महंत,व विकास ठेठवार, संतोष बोहीदर सेवादल अध्यक्ष ग्रामीण ,अनिता ओगरे (सेवादल),अशरफ खान,गणेश घोर,जयदेव मित्रा,शेख ताज़ीम,वसीम खान मीडिया प्रभारी,कमल पटेल,बिज्जू ठाकुर,संतोष चौहान,श्यामलाल साहू,विनोद कपूर,खालिक अहमद,संजय सिंह,शरदा सिंह गहलोत,रानी चौहान,राजू बोहिदार,रिंकी पाण्डेय, राधा रात्रे, कृतिका मेहर,शीला साहू,मनोरंजन नायक,संतोष ढीमर,सुदेश लाला, घासीदास महंत,विकास बोहिदार,शकील अहमद,रोहित महंत,कमलेश यादव, सतीश मानिकपुरी,राहुल सिंह,सोनू चौहान,सोनू पुरोहित,तीज लाल बरेठ,बीरू गुप्ता,रियाज़ खान सहित अन्य कार्यकर्तागण उपथित थे ।
उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कपूर ने दी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close