♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आज सलका डाइट में.. कलेक्टर सहित तमाम जनप्रतिनिधि होंगे शामिल..

विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आज सलका डाइट में..

कलेक्टर सहित तमाम जनप्रतिनिधि होंगे शामिल..

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुठपुर के ग्राम सलका स्थित डाइट में आज रविवार को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे किया गया है। इसके लिए आयोजन समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है , बड़ी तादाद में पौधे मंगा लिए गए हैं। हरित क्रांति लाने के उद्देश्य विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डोमन सिंह भी उपस्थित होंगे। इसके अलावा देवरहा बाबा समिति के साथ पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आज मानव अपनी भौतिक प्रगति की तरफ आतुर है और वह अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए बेधड़क वृक्षों की कटाई कर रहा है । इस सम्बंध में अमिताभ गुप्ता ने बताया कि औद्योगिक प्रतिस्पर्धा और  बढ़ती जनसंख्या के चलते वनो का क्षेत्रफल प्रतिदिन घटता जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार अकेले भारत में ही 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैले वनो को काटा जा रहा है । वृक्ष के कटने से पक्षियों का चहचहाना भी कम होता जा रहा है , पक्षी प्राकृतिक संतुलन स्थिर रखने में प्रमुख कारक है परंतु वृक्षों की कटाई से तो वो भी अब कम ही दिखने लगे हैं । उसके अलावा  भालू, बंदर जैसे जंगली जानवर भी अब शहर में आने लगे हैं। अगर इसी तरह से वृक्ष की कटाई होती रही तो इसके अस्तित्व पर ही एक प्रश्न चिन्ह लग जाएगा।
आज हमारे देश में वनों तथा वृक्षों की महत्ता को एक स्वर से स्वीकार कर रहे हैं। इसलिए पौधारोपण संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वन महोत्सव हमारे राष्ट्र की अनिवार्य आवश्यकता है। देश की समृद्धि में हमारे वृक्ष का भी महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए इस राष्ट्र के हर नागरिक को अपने लिए और अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close