रायगढ़ रक्तवीर और जनकर्म परिवार की जननेता पूर्व विधायक स्व रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर रक्तदान का सफल आयोजन …..आप सबका तहे दिल से आभार ….पढ़े किसने क्या कहा …पल की कुछ कैमरे में कैद कुछ तस्वीर …..
रायगढ़।
गत दिवस रायगढ़ के पूर्व विधायक व जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती मनाई गई। स्व रोशनलाल अग्रवाल के जन्म दिवस के मौके पर रायगढ़ रक्तवीर परिवार और जनकर्म परिवार द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रायगढ़ रक्तवीर परिवार के विमल अग्रवाल ने शिविर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जननेता स्व रोशनलाल अग्रवाल के जन्म दिवस के मौके पर रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करने के पीछे की मंशा यह रही कि उनके ही मार्गदर्शन जब पहली बार जिले में डेंगू फैला था और ब्लड की बहुत कमी हो गई थी, एक को ब्लड की तत्काल बहुत जरूरी था औऱ सब परेशान थे जननेता स्व रोशन लाल अग्रवाल भी थे वही उन्होंने कहा कि एक ब्लड ग्रुप बनाओ ताकि किसी को ब्लड की जरूरत पर तत्काल ब्लड मिले तब से जीवन का फलसफा बना लिया कि किसी को ब्लड की कमी न हो ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के ब्लड उपलब्ध रहे। यही वजह थी कि उनके जन्म दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन कर उनके मंशा को पूर्ण करने की कोशिश की गई।
जमकर्म परिवार की ओर से गौतम अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं की उपस्थिति जिसमे महिलाओं द्वारा भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने पर उन सभी महिलाओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि ब्लड डोनेट शिविर में जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी देखी गई इससे पता चलता है कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में किसी भी काम मे पीछे नहीं हैं। साथ ही उन्होंने स्व रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के मौके पर पहुंचे समस्त अतिथियों व रक्तदाताओं व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया । गौतम अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर में पहुंचे अतिथि डॉक्टरों द्वारा रक्तदान कर रक्तदान की महत्ता को बढ़ा दिया उन सबका तहे दिल से आभार।
जनकर्म के प्रधान संपादक गौतम अग्रवाल के द्वारा प्रसिद्ध फोटोग्राफर कमल शर्मा द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी कि सराहना किया कमल शर्मा के संकलन की तारीफ किया साथ ही रक्तदान शिविर के मौके पर उनके योगदान का आभार व्यक्त किया।
विमल अग्रवाल ने कहा कि गोपाल अग्रवाल मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला जिन्होंने पूरे दिन कार्यक्रम के लिए निशुल्क भवन उपलब्ध कराया और हमारा भरपुर सहयोग किया उनका भी दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ।