एक्शन मोड में कलेक्टर धावड़े..वनांचल पहुंचे… कड़े तेवर के साथ…कहा एक सप्ताह के भीतर..
अनूप बड़ेरिया
शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के संचालन एवं वर्मी खाद निर्माण का निरीक्षण करने कलेक्टर श्याम धावड़े ने शनिवार को मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत के साथ विकासखण्ड भरतपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों का सघन दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर कड़े एक्शन मोड में नजर आए। तल्ख तेवर के साथ उन्होंने ने गौठानों को निरीक्षण कर सीईओ जनपद पंचायत, संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी तथा सचिवों को गौठानों में निर्मित वर्मी खाद के शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्राम पंचायत बहरासी पहुंच कर ग्राम सचिव एवं गौठान में काम कर रहे समूह से वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अब तक गौठान में 414 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है तथा 218 क्विंटल खाद का निर्माण किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने गौठान में उपस्थित गांव के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया। किसानों ने स्वप्रेरित होकर जैविक कृषि को अपनाने की शपथ ली। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पंचायत माड़ीसरई में भी गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वर्मी टांकों का अवलोकन करते हुए खाद की गुणवत्ता देखी। उन्होंने ग्राम सचिव एवं कार्यरत समूह वर्मी टांकों में निर्मित खादों की छनाई कर एक सप्ताह के भीतर उठाव कराने के निर्देश दिये।
जनकपुर में सहकारी समिति का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री धावड़े ने जनकपुर में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भंडारित वर्मी कम्पोस्ट के उठाव के बारे में समिति प्रबंधक से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि किसान स्वप्रेरित होकर वर्मी कम्पोस्ट खरीद रहे हैं। समिति में शेष वर्मी कम्पोस्ट का भी जल्द ही उठाव करवा लिया जायेगा।
निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल का लिया जायजा
कलेक्टर ने जनकपुर में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल का अवलोकन कर अधोसंरचना का जायजा लिया। साथ ही बच्चों की आवश्यकता के अनुसार लैब रूम, ऑडिटोरियम एवं मिड डे मील कक्ष के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिये।