
पुलिस के एलाउंस करते ही धड़ाधड़ बन्द होने लगे दुकानों के शटर…आज 1 बजे व्यापारियों की बैठक…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में लॉक डाउन में ढील की खबर आने के बाद कपड़ा, ज्वेलरी, बर्तन, जूता, घड़ी, सायकल, वाहन शो रूम आदि रविवार से खुलने लगे। जिसके बाद शहर में ट्रैफिक बढ़ने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना होने लगी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने एलाउंस कर इन सभी दुकानों को बंद कराया। आज दुकानदारों की बैठक एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला ने दोपहर 1 बजे पुलिस लाइन में रखी है। शहर के एसडीएम इस मामले में जहां कन्फ्यूज हैं वही मनेन्द्रगढ़ में पहले के आदेश के अलावा कोई भी दुकान नही खुल रही है।