घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी का हुआ गठन,मनोनीत पदाधिकारियों में हुआ नई ऊर्जा का संचार !*
रायगढ़-/-जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरूण मालाकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम खरसिया विधायक व मंत्री उमेश पटेल प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव सहप्रभारी सुरेंद्र जायसवाल क्षेत्रीय विधायक व मंत्री लालजीत सिंह राठिया की सहमति से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घरघोड़ा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत शिव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,मुरलीधर गुप्ता,सनतराम राठिया,जागृत राठिया,अशोक पण्डा,नृपत राठिया उपाध्यक्ष किरोड़ी तायल,नागेंद्र ठाकुर,विजय शर्मा महामंत्री गनपत चौहान महामंत्री प्रवक्ता प्रिंट मिडिया,रजनीकांत तिवारी महामंत्री सोशल मिडिया,सचिव नरेश पटेल,भिक्षादास महंत,उमाशंकर राठिया,सुश्री लता,कोषाध्यक्ष किशन गोपाल अग्रवाल नियुक्त किये गये है तथा केशव जोल्हे,मनमोहन राठिया,कृष्णा डनसेना,सुखलाल राठिया को सहसचिव मनोनीत किया गया है वहीं दुसरी ओर कार्यकारिणी सदस्यों में प्रमुख रुप से बुधवार उरॉव,जयलाल राठिया,लक्ष्मण राठिया,यशवंत राठिया,सत्याभामा श्रीवाश,अनिता महंत,जेठकुमारी राठिया,रजनी उरॉव,मीलमति महंत,सुनीता श्रीवाश,कृष्णा पटेल,रेहाना खान,अमिताभ लहरे,सत्यजीत शर्मा,उपराज राठिया,दया बेहरा,प्रदीप राठिया,निर्मल सिंह राजपूत तथा जयलाल राठिया को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जिसका नोटिफिकेशन पार्टी के प्रदेश प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा द्वारा जारी किया जा चुका है !