
हरियाली लाने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गौतम अग्रवाल ने भुज बंधान तालाब परिसर में किया पौधारोपण डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम के तहत छायादार व फलदार वृक्षों के रोपे गए पौधे
रायगढ़-/-हरियाली लाने शहर के बैकुंठपुर स्थित भुज बंधान तालाब के बाउंड्री में छायादार व फलदार पौधे रोपे गए। पौधरोपण कार्यक्रम गौतम अग्रवाल के विशेष उपस्थिति में किया गया जिसमें कटहल, नीम, बादाम व सीताफल के पौधे रोपे गए। तालाब परिसर में हरियाली लाने पौध रोपण किया। इस दौरान गौतम अग्रवाल द्वारा भुज बंधान तालाब के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया कहा कि इस तालाब का संरक्षण व संवर्धन जरूरी है यह हमारी सरोवर धरोहर में शामिल है। उन्होंने कहा कि चूंकि हमारा जिला एक औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां कई तरह के औद्योगिक कल कारखाने स्थित है। इसकी वजह से भी जिले के पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन बिगड़ चुका है। इसके लिए हमें आगे आना होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाना होगा और इसकी सुरक्षा भी करनी होगी।
वहीं इस दौरान वरिष्ठ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष पांडे ने कहा की हमें कोरोना काल ने ऑक्सीजन की महत्ता को बता दिया है जिले में पहले ही प्रदूषण काफी है इसे देखते व समझते हुए हमें जितना अधिक हो सके पौधे रोपकर हरियाली लाना होगा। इसके लिए हम सबको आगे आने की जरूरत है।
पूर्व जिला भाजपा महामंत्री गुरविंदर सिंह घई ने पौधारोपण कार्यक्रम को आज रायगढ़ की प्रदूषण से बढ़ती दुर्दशा के लिए एक बहुत ही कारागार कदम बतायाl
भाजपा द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के रूप में चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरविंदर सिंह घई, सुभाष पांडे, रमेश छापरिया, मनीष सोलंकी, नितेश सोनी, अशोक यादव पार्षद, कमल मरार, शिवशंकर अग्रवाल, ज्ञानू मोदी, कमल शर्मा, अशोक यादव, पिंकू यादव, मुक्कू यादव, अनिल कटियार, कमल मरार, सोनू दुबे, बंटा यादव, सुमित मुंडा दुबे, पंकज दुबे, आनंद यादव, मनोज यादव, संतराम, अक्षय तिवारी, सहित मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।