
*1 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया कोविड का टीका* *780 जगहों पर किया गया सेशन प्लान* *9 लाख लोगों के टीकाकृत होने के करीब रायगढ़* *15.88 लाख आबादी है टारगेट, 60 फीसदी से अधिक लोग हुए टीकाकृत*
रायगढ़ 26 जून.-/-25 जून को रायगढ़ के कोविड टीकाकरण में टीके नहीं लग रहे थे, स्वास्थ्यकर्मियों को आराम दिया गया था ताकि वो शनिवार को टीका महाअभियान को सफल बना सकें। जिला प्रशासन ने जिले के हर कोने में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये, कुल 780 जगहों पर 1.2 लाख से अधिक लोगों को एक दिन में टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। शनिवार सुबह से ही सारे केंद्र शुरू हो गए, केंद्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही लोगों के सकारात्मक रुझान आने लगे। शाम तक जिले के 1 लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया था। जिले के हर ब्लॉक में इस टीकाकरण अभियान को अधिकारियों, समाजसेवी संगठनो और जनप्रतिनिधियों का भरपूर समर्थन मिल रहा था। म्युनिसिपल स्कूल टीकाकरण केंद्र में जनप्रतिनिधियों ने टीका लगवाने आये लोगों को पौधा और काढ़ा बांटा तो किसी ने छाता तो किसी ने डिस्काउंट ऑफर दिया ।
कलेक्टर भीम सिंह ने स्वयं कई टीकाकरण केंद्रों का जायज़ा लिया और लोगों को प्रोत्साहित भी किया। सारंगढ़ के ग्राम जशपुर में लोगों के घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए कलेक्टर ने स्वयं समझाइश भी दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ योगेश पटेल जिले भर में वैक्सीन की स्थिति पर नज़र रखे हुए थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ भानू पटेल वैक्सीन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश कल दोपहर से ही सभी को दे रहे थे। शहर में कमान शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राकेश वर्मा और डिप्टी सीपीएम डॉ राघवेंद्र बहिदार संभाले हुए थे।
सीएमएचओ डॉ केसरी ने बताया ” जिले को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगाने की दिशा में इस ड्राइव का आयोजन किया गया। सभी लोगों ने जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया फिर चाहे वो जनप्रतिनिधि हो या सरकारी कर्मचारी। आज हम 1 लाख का लक्ष्य हासिल कर पाएं हैं यह बड़ी खुशी की बात है हम मास्क फ्री रायगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं। जल्द ही हम शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड जिला होंगे। अभी जिला प्रदेश में कोविड वैक्सीन के मामले में सबसे बेहतर स्थान पर है।”