बिलासपुर पढ़ने गया कोरिया के छात्र लापता.. परेशान पिता ने लगाई पुलिस से गुहार..
25 August 2019
शिवम बघेल
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बड़गांव के सचिव कामेश्वर बघेल ने बैकुंठपुर सिटी कोतवाली को आवेदन देकर बताया कि बिलासपुर पड़ने गया उसका 18 साल का बेटा शिवम बघेल 2 अगस्त से बिलासपुर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पाया है।
परेशान पिता कामेश्वर बघेल ने बताया कि पुत्र शिवम 2016 से बिलासपुर में कक्षा 10 से लेकर 12 वीं तक कि पढ़ाई सिद्धी विनायक हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर से किया है। शिवम बिलासपुर में बृहस्पति बाजार में कमरा ले कर निवासरत था।
31 जुलाई को शिवम बघेल 12 वीं की मार्कशीट लेने सिद्धि विनायक स्कूल गया था। 1 अगस्त को शिवम की अपने पिता से बात हुई तो वह बोला कल बैकुंठपुर आऊंगा। 2 अगस्त को शिवम अपने दोस्त गोविंद सिंह निवासी दीपिका कोरबा के साथ अपने कमरे से नेहरू चौक बिलासपुर गया। जहां उसने गोविंद से कहा मुझे यही छोड़ दो, मैं एक दूसरे दोस्त के साथ भिलाई एडमिशन के सिलसिले में जाऊंगा।
इसके बाद 2 अगस्त की रात 8 बजे से उसका मोबाइल 9174985375 बन्द बता रहा है। पिता ने इसकी सूचना सिविल लाईन थाने बिलासपुर में भी दर्ज कर दी है बावजूद इसके शिवम का आज 23 दिन बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे