
31 जुलाई तक पूरा करें वृक्षारोपण-कलेक्टर श्री भीम सिंह कलेक्टर श्री सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 6 जुलाई2021/ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पौधा रोपण का कार्य 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जाये। इसके लिए पंचायतों और वन प्रबंधन समिति से मिले प्रस्ताव के आधार पर उन्हें जल्द पौधे वितरित करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में वन और कृषि विभाग के अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाये। उन्होंने उद्योगों द्वारा भी वृक्षारोपण करवाये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की समीक्षा की। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी के लिये अस्थायी शेड बनाने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिए। इसके साथ ही गौठानों में कार्यरत समूहों के लाभांश का वितरण भी समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में कंपोस्ट निर्माण, भण्डारण व उठाव की जानकारी ली। गौठानों से खाद का उठाव, समितियों में करने के निर्देश दिए। गौठानों में जो समितियां गंभीरता से कार्य नहीं कर रही है उनको हटाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वर्मी कंपोस्ट निर्माण में कन्वर्जन रेशियों को सुधारने के लिये कहा। गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के तहत मिनी राइस मिल प्रदान करने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह कोविड की अगली संभावित लहर से निपटने की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ऑक्सीजन पाईप लाईन विस्तार कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि एमसीएच अस्पताल में पाईप लाईन लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके पश्चात धरमजयगढ़ में पाईप लाईन विस्तार का काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कालेज में भी कोविड के मद्देनजर किए जा रहे अपग्रेडेशन के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिये कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में युवा केन्द्रों के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि 3 स्थानों पर निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने पुस्तक तथा अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुये जल्द केन्द्रों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शेष अन्य जगहों पर भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सिंह राजस्व न्यायालय से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को उनके अनुविभाग अंतर्गत ऐसे सभी प्रकरण जो समय-सीमा से बाहर लंबित है उनकी समीक्षा करते हुये एक माह के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जन चौपाल, पीजी पोर्टल, कलेक्टर जन चौपाल के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, आयुक्त नगर निगम श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चारागाहों में लगाये जायेंगे 7 लाख नेपियर रूट्स
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों में चारागाह निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने उप संचालक पशुपालन को निर्देशित किया कि जुलाई माह में हरा चारे के लिये नेपियर रूट्स प्लांटेशन का काम पूरा कर लिया जाये। ज्ञात हो कि जिले में लगभग 7 लाख नेपियर रूट्स का रोपण चारागाहों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर चारागाह के लिये भूमि पर अतिक्रमण है उसे तत्काल हटवायें। जहां अतिरिक्त भूमि उपलब्ध नहीं है वहां गौठान में ही चारागाह बनायें।
एक हफ्ते में शुरू करें हाट-बाजार
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के 23 चिन्हांकित स्थानों में अगले एक हफ्ते में हाट-बाजार का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। हाट-बाजार के लिये क्रय की गई एमएमयू की डिलीवरी जल्द कराने के निर्देश दिए।
वर्चुअल योग मैराथन में प्रदेश में सर्वाधिक रजिस्टे्रशन के लिये रायगढ़ को मिला सम्मान
21 जून अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल योग मैराथन में सर्वाधिक लोगों की सहभागिता के लिये रायगढ़ जिले को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया। जिले से 01 लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने वर्चुअल मैराथन में रजिस्टे्रशन कराकर शामिल हुये। इसके लिये कलेक्टर श्री सिंह ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सभी संबंधित विभागों को बधाई व शुभकामनायें दी।