♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एक्शन मोड में कलेक्टर छापामार शैली में अपनी टीम के साथ अचानक पहुंचे तहसील ऑफिस…2 साल से पेंडिंग केसों पर जमकर भड़के…कई फाइलों व दस्तावेजों के गायब होने की चर्चा… कार्यशैली सुधारने के दिए सख्त निर्देश…

कलेक्टर श्याम धावड़े आज बैकुण्ठपुर तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। कलेक्टर की निगरानी में टीम बनाकर अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर ज्ञानेन्द्र ठाकुर और  अरूण सोनकर, तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर  राकेश सिंह के द्वारा कार्यालय लंबित प्रकरणों और दस्तावेजों का दिनभर निरीक्षण किया गया। फौती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के दस्तावेजों के निरीक्षण के आधार पर किस मद में कितने प्रकरण लंबित हैं, इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान ई-कोर्ट में प्रकरणों के अद्यतन ना होने तथा दो साल से भी अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्याम धावड़े ने नाराजगी जताते हुए राजस्व विभाग को जनता के हित में कार्यशैली को सुधारने और सुलभ-सुगम बनाने के सख्त निर्देश दिये।

इस दौरान यह भी चर्चा सुनने को मिली तहसील ऑफिस से कई अहम फाइल व दस्तावेज भी गायब हैं। जिसकी शायद कलेक्टर को किसी ने शिकायत कर इसकी जानकारी दी है।  कलेक्टर श्री धावड़े ने इस दौरान तहसील कार्यालय एवं परिसर के अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय, निर्वाचन व जनगणना शाखा, कानूनगो, भूईंया, न्यायालय नायब तहसीलदार सहित हर कक्ष का सूक्ष्म निरीक्षण किया और अव्यवस्थित कक्षों को देख फटकार लगाते हुए दस्तावेजों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। तहसील कार्यालय के अधोसंरचना में आवश्यक सुधार एवं परिसर में स्वच्छता रखने हेतु कलेक्टर ने कार्यालय निरीक्षण में मौजूद पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और सीएमओ बैकुंठपुर को निर्देशित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close