पल्सर मोटर सायकल में शराब का परिवहन करते दो आरोपी पकड़ाये*… ● *आरोपियों से 40 लीटर महुआ शराब, बाइक की जप्ती, कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई*…
रायगढ़ से शशिकांत यकद्व
रायगढ़-//एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा के नेतृत्व में कोतरारोड़ पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा आज दिनांक 08.07.2021 को मुखबिर सूचना पर ग्राम कोतरा बाजार चौक में घेराबंदी कर *बिना नंबर की 125 CC पल्सर मोटर सायकल* में शराब लेकर तारापुर की ओर से आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया । पूछताछ में बाइक का चालक अपना नाम जेक राम खडिया पिता स्व0 आत्मा राम खडिया उम्र 24 वर्ष एवं पीछे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम गौरांगो खडिया पिता दुकालू खडिया उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी खडियापारा लोहरसिंग थाना पुसौर का रहने वाले बताये,जिनके पास से *कुल 40 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4000 एवं घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की काले रंग की 125CC वाली पल्सर मोटर सायकल कीमती ₹70,000* को जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में निरीक्षक चमन सिन्हा, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंदार आरक्षक महेश पंडा, कमलेश यादव, राजेश खांडे, और महिला आरक्षक प्रियंका मिंज की सक्रियता रही है ।