♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नाराज विधायक ने SECL को दी चेतावनी…अप्रेन्टिस युवा बेरोजगारों के लिए दिया 10 दिन का अल्टीमेटम…

SECL क्षेत्र के ITI प्रशिक्षुओं  को अपने अधीन कार्यरथ निजी कम्पनियों में कार्य पर रखने अध्यक्ष सह प्रबंधक बिलासपुर से किया पत्राचार्य..

कोरिया/चिरमिरी । क्षेत्रिय विधायक डॉ.विनय जायसवाल बीते अपने कार्यकाल में लगातार युवा बेरोजगारों के लेकर हमेशा से चर्चा में बने रहे है कही उनकी शिक्षा की बात पर तो कही उनके नशे की लत को लेकर तो कही बड़ी बड़ी किताबो को पढ़ कर उच्च स्तर की डिग्री हासिल है घर में बैठने को लेकर बीते अपने कार्यकाल में वह लगातार इस शहर सहित राज्य की बड़ी बड़ी निजी कंपनियों से युवाओं के रोजगार के लिए आमने- सामने लड़ाई कर उनका हक देने की भृशक कोशिश करते दिख रहे जी एक बड़े आंदोलन का रूप देता दिखाई दे रहा है । अपने इसी कर्म में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने शुक्रवार को शहर की मिनी रत्न कंपनी एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक बिलासपुर को पत्र जारी कर अपनी शाखा एसईसीएल चिरमिरी से आई टी.आई कर प्रशिक्षुओं (अप्रेन्टिस) छात्र छात्राओं को शहर एवं राज्य की अधिनस्थ निजी कंपनियो में कार्य हेतु रखने की बात कह मात्र दस दिवस का अल्टीमेटम दिया है । विधायक श्री जायसवाल ने अपने पत्र में कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ क्रमांक-02 में काफी अधिक विद्यार्थियों (लगभग 509 प्रशिक्षुओं ) ने आई.टी.आई एवं अप्रेन्टिस किया हुआ है जो आपके एसईसीएल के खदानों में एक वर्ष का सफलतापूर्वक अप्रेन्टिस कर अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। परन्तु अप्रेन्टिस पूर्ण कर चुके इन प्रशिक्षुओं को आपके कम्पनी के द्वारा दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंक दिया गया है। जो इन स्थानीय अप्रेन्टिस पूर्ण बेरोजगारों के साथ ना सिर्फ छलावा है । बल्कि कम्पनी की अदूरदर्शिता एवं तानाशाह प्रवृत्ति को भी दर्शाता है। जबकि आपके अधीन अन्य निजी कम्पनियां कार्य कर रही है। एवं इन निजी कम्पनियों में स्थानीय अप्रेन्टिस प्राप्त प्रशिक्षुओं को ना लेकर उड़ीसा, बंगाल, तेलंगाना जैसे अन्य प्रान्तों से लिया जा रहा है जो कि इन प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मेरी जानकारी में एस.ई.सी.एल. से पूर्ण कर चुके निकाले गए इन प्रशिक्षुओं को क्षेत्र में कार्यरत अन्य निजी कम्पनीयां जैसे-चिरमिरी क्षेत्र में रानी अटारी, विजय वेस्ट, जे.एम.एस, माईनिंग प्राईवेट लिमिटेड वही बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अन्तर्गत चरचा कॉलरी में जेमको लिमिटेड एवं हसदो, जमुना कोतमा, बिजुरी क्षेत्र में भी जे.एम.एस. एवं अन्य प्राईवेट कम्पनियों में प्राथमिकता से इन्हें योग्यतानुसार कम्पनी में रोजगार दिलाने की कार्यवाही करते हुए मेरे कार्यालय को 10 दिवस के भीतर अवगत कराने का कष्ट करें। सकारात्मक एवं सन्तोषप्रद निर्णय ना लिये जाने से उत्पन्न विपरित परिस्थितियों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सम्पूर्ण जिम्मेदारी एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close