
सरकार को जगाने मशाल रैली के साथ सड़कों पर निकल पड़े अनियमित कर्मचारी विभिन्न संगठनों का मिला भरपूर सहयोग ….ट्रेड यूनियन सहित कर्मचारी संगठनों ने भी भरी हुंकार ……वायदों के अनुरूप करना होगा नियमितीकरण
रायगढ़।
ढ़ाई साल से सोयी हुई सरकार को जगाने आज अनियमित कर्मचारी मशाल रैली लेकर सड़कों पर चलते नजर आये। इस आंदोलन में सैकड़ों अनियमित कर्मचारी हाथों में मशाल, बैनर, पोस्टर लेकर आर या पार, नियमित इस बार की मांग का नारा लगा रहे थे। अनियमित कर्मचारियोंं के प्रति सरकार के वादा खिलाफी और इनके इस जज्बे को देखकर शहर के विभिन्न संगठनों ने भी इनका भरपूर सहयोग दिया।
उल्लेखनीय है कि छ.ग.अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांग को सरकार के समक्ष रखने एवं अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को पूरा करने हेतु सात चरणों के आंदोलन का आगाज न्याय यात्रा मशाल रैली के रूप में कर दिया है। यह मशाल रैली जिला अध्यक्ष श्री इमरान आलम खान के नेतृत्व मे संध्या 6 बजे रायगढ़ के अंबेडकर चौक से निकली जिसका समापन महात्मा गांधी पुतला में किया गया।
अनियमित कर्मचारियों के इस आंदोलन को विभिन्न संगठनों जिनमें मुख्यत: तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शाखा रायगढ़ टे्रड यूनियन कौंसिल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर निगम, जल विभाग, प्लेसमेंट कर्मचारी संघ, शासकीय स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का समर्थन प्राप्त हुआ। मशाल रैली में अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर पूरे जोश में थे।
महासंघ के रैली में शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कलीमुल्लाह खान, टे्रड यूनियन काउंसलिंग के श्री गणेश कछवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समिति सहायिका समूह की अध्यक्ष सुश्री अनिता नायक, काजल विश्वास, छत्तीसगढ़ दवा प्रतिनिधि संघ अध्यक्ष एस.पी.सिंह, सचिव खगेश पटेल, बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्लाई एसोसियेशन, श्री श्याम जायसवाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष श्री आशीष उपाध्याय, प्रिंकल दास ने अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु साथ दिया।