उपार्जन केंद्र खडग़ांव में धान खरीदी के नाम पर 58 लाख से अधिक का गोलमाल जांच में मामला आया सामने कराया गया एफआईआर ……इतने लोगों को बनाया गया है आरोपी
*रायगढ़*
धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव में हुई गड़बड़ी पर समिति अध्यक्ष व अन्य सदस्यों पर दर्ज एफआईआर हुई है मामले की कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच में मामला सामने आया जिसमे 58 लाख से अधिक की हेराफेरी के प्रमाण मिले इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर की गई।
थाना धरमजयगढ़ में अपेक्स बैंक धरमजयगढ के पर्यवेक्षक के एस चन्द्रा द्वारा *दिनांक 16/07/2021* को कार्यालय कलेक्टर (खा़द्य शाखा) रायगढ के कार्यालयीन पत्र क्रमांक/609/खाद्य/2021 रायगढ़ दिनांक 14/07/2021 के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव में बरती गई अनियमितता के संबंध में प्रतिवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसके अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020 – 21 में धान उपार्जन के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़गांव प0क्र0 180 के द्वारा खरीदी नीति वर्ष 2021-21 के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है, जिसकी जांच संयुक्त जांच दल द्वारा किया गया है, धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव पं0क्र0 – 180 में 2241.00 क्विं0 धान की कमी पाई गई है, जिसकी राशि (प्रति क्विं. 2500/-) के मान से राशि – 56,02,500.00 रूपये तथा बारदाना – 14,766 नग कमी की राशि 2,21,490.00 रूपये इस प्रकार कुल 58,23,990.00 रूपये (अन्ठावन लाख तेईस हजार नौ सौ नब्बे रूपये) की अनियमितता पायी गई है । जिसके लिये समिति के अध्यक्ष रवि नारायण राठिया, समिति प्रबंधक/फड प्रभारी – कृपाराम राठिया, डाटा एन्ट्री आपरेटर – अनिल कुमार राठिया, बारदाना प्रभारी – कुलदीप कुमार राठिया सहित संचालक मण्डल के सभी सदस्य संयुक्त रूप से जिम्मेदार पाये गये हैं । थाना धरमजयगढ़ में समिति अध्यक्ष व अन्य के विरूद्ध अप.क्र. 162/2021 धारा 409,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।