ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है भूपेश सरकार-प्रकाश नायक, कंचनपुर में 71.28 लाख रुपये पाईप लाईन विस्तार व पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-विधायक प्रकाश नायक के कर कमलों से सरिया से लगें ग्राम कंचनपुर में शनिवार को 71.28 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन नल जल प्रदाय योजना अंर्तगत पाईप लाईन विस्तार एवं उच्चस्तरी टंकी निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर सतत प्रयत्नशील है।प्रदेश के प्रत्येक गाँव में सड़क,बिजली,पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो यह हमारी सरकार की मंशा है।इसी के अनुरूप काम हो रहा है और यह आज सभी के सामने हैं।ग्राम कंचनपुर में बेहतर कार्य हो और यहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो यह हमारा प्रयास है।आज यहा पाईप लाईन विस्तार व उच्चस्तरी पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन हुआ है और जल्द ही यह मूर्तरूप लेगा जिसे प्रत्येक घरों में पानी पहुँचेगा।इससे लोगों को अब पेयजल संबंधी समस्याए नहीं होगी।इसी तरह यहां मुख्य मार्ग में गड्ढे के समस्या से भी आप लोगों को निजात मिलेगी इसकी स्वीकृति दे दी गई हैं।
सरिया के ग्राम कंचनपुर में भूमिपूजन का यह कार्यक्रम शनिवार को करीब 12 बजे आयोजित था।रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में पाईप लाइन विस्तार एवं उच्च स्तरी टंकी निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बरमकेला जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती तारा अरूण शर्मा,सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरिया शरद यादव, विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,विशेष सलाहकार विधायक रायगढ़ कमल प्रधान,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्की आहूजा व क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गणपति पाढ़ी सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।