♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलेक्टर हुए टाइट:: एक पैथोलॉजी सील…एक्सपायरी दवा:: 6 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस..17 की जांच.. कल रात

कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं में सुधार की कार्यवाही लगातार की जा रही है। गत दिवस मध्य रात्रि कलेक्टर कोरिया ने अचानक अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया था। जिसके बाद आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत ने सहायक औषधि नियंत्रक के साथ जांच की।  जिसमे अधिकांश दवाएं कालातीत पाई गईं जिस पर दवाओं को सील करते हुए केंद्र को विस्तृत जांच में लिया गया।

इसके साथ ही कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की टीम के साथ मुख्यालय बैकुंठपुर के सभी 17 मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच के दौरान टीमों ने दवाइयों के उचित भंडारण, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय, दवाओं की बिक्री के रजिस्टर, कालातीत दवाओं के संधारण सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से जांच की। जिन दुकानों में किसी भी विषय में अनियमितता पाई गई उसे जांच के दायरे में लेते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। जांच टीम को मुख्यालय की 6 मेडिकल स्टोर में दवाओं के भंडारण, आवश्यक दस्तावेज के संधारण ना किए जाने के अलावा अन्य कई अनियमिताएं मिली हैं। जिनके सम्बन्ध में सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। सहायक औषधि नियंत्रक श्री संजय नेताम ने बताया कि जांच टीम को शहर के 6 दवा दुकानों में कमियां मिली हैं। इन सभी को कलेक्टर के निर्देश पर जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद दोषियों पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा कुछ पैथोलॉजी लैब भी जांच के दायरे में लिए गए। टीम द्वारा पैथोलॉजी लैब की औचक जांच कर पंजीकरण सहित कई बिंदुओं पर जांच के बाद उनके दस्तावेज की जांच की गई। पैथोलॉजी की जांच में अनियमित रूप से चल रहे हेल्थ केयर पैथोलॉजी लैब को ब्लड कलेकशन की बिना अनुमति के संचालित पाए जाने पर सील कर दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, SDM एसके दुबे, सहायक औषधि नियंत्रक  संजय नेताम, मुख्यालय के तहसीलदार  मनमोहन सिंह, औषधि निरीक्षक आलोक मिंज सहित अन्य जांच अधिकारी शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close