
लॉक डाउन:: भूखे-प्यासे सायकल सवार मजदूर जा रहे थे…रायपुर से यूपी…कोरिया पुलिस के इस जवान ने करा दी भोजन की व्यवस्था…
सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी की प्रेरणा से कोरिया के पुलिस जवान मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए लगातार सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। कुछ इसी प्रकार आज रायपुर से भूखे-प्यासे 9 मजदूर सायकल में सवार हो कर बलिया उत्तरप्रदेश के लिए निकले थे।

सभी मजदूर भूखे-प्यासे कोरिया जिले के पटना में विश्राम के लिए रुके थे। जब वहाँ थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र पटेल को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मजदूरों को आटा, चावल, चना, सब्जी व दाल आदि उपलब्ध कराते हुए भोजन पकाने के बर्तनों की व्यवस्था भी कर दी। मजदूरों ने भरपेट भोजन किया व रास्ते के लिए राशन रख कोरिया पुलिस की सराहना कर आगे निकल गए।