
कड़ाके की ठंड से पशुओं को बचाए विधायक प्रतिनिधि एवं गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष रेवा यादव….
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड को देखते हुए मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे पहना सकते हैं जूट का बोरा शरीर को गर्मी देता है ऐसे में जानवरों को जूट का बोरा पहनाकर उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है l यह कहना है बैकुंठपुर विधायक प्रतिनिधि एवं गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष रेवा यादव ने जिले में पढ़ रही कड़ाके की ठंड से पशुओं की रक्षा करने हेतु पशुपालको को सलाह देते हुए कहा कि पशुओं रहने वाली जगह पर ठंड में नमी न होने दे नमी होने पर जानवरों पर ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा इससे आपका दुधारू पशु बीमार पड़ सकता है l
गौरतलब हो की जनवरी शुरू होने वाला है इस बीच क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है l अनुमान है कि आने वाले दिनों में रात के समय सर्द हवाएं चलने के साथ तापमान में गिरावट आने लगी है l अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है l रवा यादव ने कहा कि ऐसे में ठंड से अपने मवेशियों को बचाने के लिए उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है l मवेशी बेजुबान होते हैं वह अपनी तकलीफ किसी के साथ बता नहीं कर सकतेl ऐसे में उनकी पीड़ा समझ कर उनकी देखभाल करनी जरूरी है ठंड में पशु कई बीमारीयो के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती हैl जिससे पशुपालक को नुकसान तक उठाना पड़ जाता है और बेहतर होगा कि आग जलाकर पशुओं को गर्म रखें l




