
इलाज के लिए दुआ मांगी और करा दिया धर्म परिवर्तन… अब हिन्दू धर्म मे वापस आने पर कर रहे प्रताड़ित…
इलाज के लिए दुआ मांगी और करा दिया धर्म परिवर्तन
अब हिन्दू धर्म मे वापस आने पर कर रहे प्रताड़ित
ग्रामीण महिला की बेबसी
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में धर्म परिवर्तन की आहट एक बार फिर सुनाई देने लगी है। ताजा मामले में मुड़ीझरिया बैकुंठपुर निवासी सीता सिंह पति निरंजन ने बताया कि 2015 में जब मेरी तबीयत खराब हो गई थी और काफी इलाज के बाद जब मैं ठीक हुई तो क्रिश्चियन मिशनरी के प्रचारक देवसाय तिर्की जो शिक्षक भी हैं निवासी पटना और शिक्षक सुलेमान तिर्की निवासी कोड़ांगी, खड़गवां और लीलावती पति मोतीलाल मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि हमने आपके लिए प्रभु यीशु से दुआ मांगी थी अभी आप ठीक हुईं। इसलिए अब आपको धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म ग्रहण करना पड़ेगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो यीशु आपका जीवन छीन लेगा। जिससे डरकर सीता ने सपरिवार अपना धर्म परिवर्तन कर लिया।
धर्म परिवर्तन करने के बाद सीता के समाज के लोगों ने के घर आना जाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं शादी-विवाह समारोह, मृत्यु आदि में भी उसे अलग कर दिया गया। जिसके बाद उसे लगा कि उसने ईसाई धर्म अपना कर गलती कर दी है। जिसके बाद वह पुनः हिन्दू धर्म मे वापस आने के प्रयास में लग गयी तो धर्म परिवर्तन करने वाले देवसाय तिर्की ने अपने उन्ही दोनो सहयोगियों के साथ मिल कर सीता पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया व कहने लगे कि वापस ईसाई धर्म मे रहोगी तो तो तुम्हे मामले से बचा देंगे। इसी प्रकार इन लोगो ने गांव के लवसिंह को भी फंसाया है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।वहीँ इस सम्बंध में समानता क्रांति संगठन ने पीड़ित महिला को न्याय का भरोसा दिलाया है।






