♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

30 जुलाई को होगा शत प्रतिशत टिकाकरण महाअभियान* *लगभग 500 कर्मचारीयो की रहेगी सहभागिता* *17000 वेक्सिनेशन का है लक्ष्य-डिप्टी कमिश्नर*

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़ -/-जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में जिले में कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग 30 जुलाई को पूरे जिले में टीकाकरण महाभियान करने जा रहा है जिसमें शहर अंतर्गत 17000 वेक्सिनेशन का टारगेट है। इससे पहले 26 जून को टीकाकरण महाभियान में पूरे जिले में 1.41 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। जिले ने कोविड टीकाकरण के तय लक्ष्य का 85 फीसदी पूरा कर लिया है और ऐसा करने वाला रायगढ़ पूरे प्रदेश में पहला जिला है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत टीके को पूरा करने वाला रायगढ़ ही पहला जिला बनने वाला है,
30 जुलाई टिकाकरण महाअभियान में नगर निगम ने 48 वार्डो में 48 वेक्सिनेशन सेंटर बनाया जाएगा इस अभियान में लगभग 500 अधिकारी कर्मचारी जिनमे नगर निगम,राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग,आंगनबाड़ी,मितानिन कार्य करेंगे वही निगम आयुक्त ने डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव को कोविड 19 टिकाकरण नोडल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है इस बार शत प्रतिशत टारगेट पूर्ण करने डोर टू डोर भी दस्तक दिया जाएगा,जिसमे गर्भवती माता,शिशुवती माता,कोविड पॉजिटिव जो अवधि पूरे कर लिये हो,साथ ही वही कलेक्टर भीम सिंह ने इस बात से भी स्पष्ट किया है कि केवल लगातार बुखार आने वाले को वेक्सीन तब लगे जब उसका कोविड टेस्ट निगेटिव आये इनके अलावा 18 से ऊपर आयुवर्ग के हर ब्यक्ति को टिका लगाना है।

डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव ने बताया कि आयुक्त सर के निर्देशन में यह चौथा चरण का टिकाकरण महाअभियान है जिसमें शहर हेतु 17000 लक्ष्य की प्राप्ति करना है ,वही प्रथम चरण में 10800 के लक्ष्य पर 11853 वेक्सिनेशन किया गया था,।तथा द्वितीय चरण में 7500 लक्ष्य पर 4800 और तृतीय चरण में 5950 लक्ष्य पर 6500 बढ़ोतरी के साथ ही लक्ष्य की पूर्ति हुई थी, इस तरह आगामी टिकाकरण महाअभियान में निश्चित ही हम शत प्रतिशत टीकाकरण की प्राप्ति कर लेंगे और हमारा नगर निगम 100 प्रतिशत टीकाकृत निगम बन जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close