
राजपत्र में MCB जिला…और कांग्रेस संगठन चुनाव में जिला मनेंद्रगढ़…उठे प्रश्न…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया जिले को विभाजित कर नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर की घोषणा की। जिसका शॉर्ट फॉर्म MCB बोलचाल में लाया जाने लगा। राजपत्र में भी MCB जिला के नाम का ही प्रकाशन हुआ है। लेकिन कांग्रेस संगठन द्वारा युवक कांग्रेस के चुनाव में जिला में मनेंद्रगढ़ नाम दर्शाया जा रहा है।

जिस पर चिरमिरी के समाजसेवी शेख इस्माइल ने सोशल मीडिया में प्रश्न उठाते हुए कहा है कि यह सरासर राजपत्र की अवहेलना है। वहीं भाजपा नेता राजेंद्र दास ने कहा कि धोखाधड़ी चल रही है। दरअसल एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़ के साथ चिरमिरी के लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए कांग्रेस संगठन को इसको गंभीरता से ध्यान देना होगा।
