*जिला कांग्रेस भवन में नंदेली के माटी पुत्र शहीद दिनेश पटेल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-कांग्रेस भवन में सुबह 11:30 बजे झीरम घाटी के हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेता एवं नंदेली के माटी पुत्र शहीद दिनेश पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी शहादत पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद दिनेश पटेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननेता शहीद नंद कुमार पटेल जी के पुत्र है शहीद दिनेश पटेल शुरू से ही अपने पिता जी के साथ राजनीति मैं रहे एवं अपने पिता शहीद नंद कुमार पटेल जी के साथ उनके हर कार्यक्रम के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी श्री शुक्ला ने आगे बताया कि परिवर्तन यात्रा की सारी तैयारी शहीद दिनेश पटेल ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम परिवर्तन यात्रा के दौरान भी उनके साथ रहे। नक्सलियों द्वारा झीरम घाटी पर वह अपने पिता के साथ शहीद हुए उनकी शहादत को याद करते ही रायगढ़ जिले वासियों की आंखें नम हो जाती है
जिला कांग्रेस कार्यक्रम के पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महत एवम ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष अमृत काटजू के अगुवाई में सक्तिगुड़ी चौक एवम बूढ़ीमाई मंदिर में जरूरतमंदो,मज़दूर भाई एवम श्रद्धालुओं को भोजन करवाकर शहीद दिनेश पटेल जी का जयंती मनाई गई
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा,जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,उपेन्द्र सिह,असरफ खान,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,बिज्जू ठाकुर,विकास बोहिदार,संतोष चौहान,अमृत काटजू,वसीम खान,शारदा सिह गहलोत,नंदलाल गोड़,प्रदीप मिश्रा,शेख ताज़ीम,सोनू पुरोहित,लक्ष्मण महिलाने,शयमलाल साहू,तारा श्रीवास,रितेश शर्मा,संजय चौहान,संतोष ढीमर,अरुणा चौहान,रिंकी पाण्डेय,भरत तिवारी,मनोरंजन नायक,कमलेश यादव,श्रेयस शर्मा,सतीश मानिक पूरी,गौरांग अधिकारी,विजय टंडन,रोहित महंत,संजय सिंह,वीरू गुप्ता,राजू बोहिदार,तरुण शर्मा,बनवारी डहरे,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे
*उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी*