अवैध कारोबार पर लगे लगाम-विधायक विनय…SP से मिल MLA ने कहा ऐसे धंधे में लिप्त लोगो पर हो कड़ी कार्रवाई…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बेहद ही सक्रिय मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बुधवार को कोरिया के तेजतर्रार SP सन्तोष सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा, कबाड़, नशीली दवाओं जैसे गोली-सिरप आदि पर नकेल कस ऐसे अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध धंधे क्षेत्र में पैर पसारे यह बर्दाश्त के बाहर है।
विधायक ने कहा कि वैसे SP सन्तोष सिंह की पदस्थापना के बाद ऐसे अवैध धंधाबाजो के हौसले पस्त जरूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बिक रहे नशे की चपेट में आकर युवा वर्ग भी प्रभावित हो रहा है। उन्हें इन नशे के दलदल से निकाल कर एक नई दिशा देना हम सभी का कर्तव्य है। इसके लिए इन अवैध कारोबारियों पर अंकुश जरूरी है।