
बड़ी खबर::सरपंच होंगा बर्खास्त.!..बिना काम किए ही निकाल लिए 21 लाख से अधिक…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत खांडा ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार चेरवा जल्द ही सरपंच पद से हट सकते हैं। SDM बैकुंठपुर ने सरपंच को नोटिस जारी कर लिखा है कि सरपंच ग्राम पंचायत खाड़ा द्वारा 14 वें वित्त एवं मूलभूत योजना अंतर्गत पंचायत की कुल राशि 21, 55,878 ₹ की हानि, दुर्व्यय, एवं दुरुपयोजन किया गया है। जो छत्तीसगढ़ पंचायत नियम 1994 के नियत 3 के विरुद्ध है। इस सम्बंध में नोटिस जारी 7 दिन के अंदर कारण न बताने पर पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अंतर्गत पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरपंच द्वारा ढोढ़ी मरम्मत, शौचालय, आंगनबाड़ी भवन , सोख्ता टँकी निर्माण जैसे अनेक कार्य बिना किए व अनेक अधूरे कार्य मे ही 21 लाख से अधिक की राशि निकाल की गई थी।

