
VIDEO::कोरोना को हरा कर घर लौटा कोरिया के हल्दीबाड़ी का युवक…मेडिकल स्टॉफ ने ताली बजा कर किया विदा…अब रहना होगा 14 दिन..
मनीष सोनी ब्यूरो सरगुजा
कोरिया जिले के हल्दीबाड़ी में 15 मई को फतेहपुर उप्र से लौटे युवक के कोरोना पॉजीटिव पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में रखा गया था।
यह भी पढ़े:
बड़ी खबर::कोरिया में एक और कोरोना मरीज मिला…सीएमएचओ ने की पुष्टि…कोरिया में अब 6 पॉजिटिव…
जहां 10 दिन के उपचार के बाद कोरिया के यह युवक ठीक हो गया। जहां आज उसे डिस्चार्ज कर एम्बुलेंस से वापस भेजा गया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी मेडिकल स्टॉफ ने युवक का ताली बजा कर उत्साहवर्धन करते हुए विदा किया गया। अब युवक को 14 दिन होम । अब युवक को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में ही रहना पड़ेगा।
देखें वीडियो:-