♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

5 सितंबर शिक्षक दिवस …..स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस …. राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो एक महान शिक्षक थे ….शिक्षक के रूप में याद करते हुए छात्रों को प्राचार्य ने दिया ये संदेश

 

 

रायगढ़ ।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा 5 सितंबर को महान शिक्षक भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना तत्पश्चात डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना प्राचार्य एसके करण एवं समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य महोदय एवं सभी शिक्षक को एवं कर्मचारियों का एक-एक कर पुष्पवर्षा, तिलक, पूजा अर्चना कर आरती की गई, फिर केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनेक नृत्य, भाषण एवं कविता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप गिफ्ट प्रदान किया गया।

प्राचार्य द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवन में भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सच्चे मार्ग में चलकर अच्छे नागरिक एवं उच्च पद पर आसीन होने का आशीर्वाद प्रदाय किया।

उक्त कार्यक्रम में  एलपी पटेल (प्रधान पाठक), रामकुमार पटेल, श्रीमती अलमा सोरेंग, देवघर सिंह, यादराम निराला, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, गोकुल नायक, खेम सिंह राठिया, टिकेश कुमार प्रधान, कु तनुजा यादव, दशरथ साव, उत्तम कुमार नगेसिया, सुधाकर तिग्गा,विजय साहू, दयासागर देहरी, मुरलीधर साहू, सीता राठिया, हितेश्वर निषाद, जग्गू राठिया, ललित सिदार, रंजना सिदार, कु यमुना बरिहा, विमला तिग्गा रजनी कुजूर,सविता महंत शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे एवं सभी विद्यार्थी गणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल ने दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close