बैकुंठपुर के व्यापारियों में भारी आक्रोश:: कहा- मनेंद्रगढ़ जिला बनने से बचा खुचा व्यापार भी हो जाएगा ठप्प… कल शाम 4:00 बजे व्यापारियों की अहम बैठक मानस भवन में… लोगों से पहुंचने की अपील..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मनेंद्रगढ़ को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद से जहां मनेंद्रगढ़ में होली और दीपावली का माहौल है। वही बैकुंठपुर के व्यापारियों में काफी मायूसी है बैकुंठपुर के व्यापारियों ने इस निर्णय का पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि कोरिया जिले का बंटवारा करने से कोरिया जिला छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला हो जाएगा। वर्तमान में जिला मुख्यालय होने की वजह से मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, जनकपुर आदि के लोग शासकीय व अन्य कार्यों की वजह से बैकुंठपुर आते हैं। जिससे यहां के लोगों का व्यापार चलता है। लेकिन अब मनेंद्रगढ़ के जिला बनने से बैकुंठपुर का बचा कुचा व्यापार भी खत्म हो जाएगा। व्यापारियों का यह भी कहना है कि जितनी रेतीली नदी, घने जंगल, डीएमएफ और माइनिंग का राजस्व का बड़ा हिस्सा मनेंद्रगढ़ में चले जाने से कोरिया जिले की आय कम हो जाएगी। जिससे यहां का विकास भी रुक जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि हम हम मुख्यमंत्री के इस निर्णय से असंतुष्ट है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस संबंध में रूपरेखा बनाने के लिए सोमवार को शाम 4:00 बजे मानस भवन में सभी व्यापारियों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।