नगर पंचायत सरिया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए इनका किया सम्मान …. जानिए कौन और किस लिए हुए सम्मानित
सरिया।
सरिया में 75वी स्वतंत्रता दिवस बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार उपाध्यक्ष अरुण सराफ जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक की उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के समस्त पार्षद गण भी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत द्वारा कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले
नगर के डॉ. जीत पटेल , मनोज चौधरी, पत्रकार लोकेश प्रधान को कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही नगर के पत्रकार हेमचन्द अग्रवाल उर्फ मोटू बंसल को कोरोना काल मे उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि हेमचन्द अग्रवाल उर्फ मोटू बंसल द्वारा कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत के अंतिम संस्कार करने को लेकर दिया गया। उस दौरान जब कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद जहां कोई अपना सगा सम्बन्धी भी दूरी बना रखा था ऐसे में हेमचन्द अग्रवाल उर्फ मोटू बंसल द्वारा निःस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार किया गया कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा 4 कोरोना संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार किया गया था। पत्रकार मोटू बंसल के बारे में यह सर्व विदित है कि नगर में चाहे किसी भी समाज वर्ग का हो उन्हें जानकारी मिलने पर वे दाह संस्कार की व्यवस्था में जुट जाते है वे इस कार्य मे निःस्वार्थ सेवा भाव से लगे होते है अब तक वे दो ऐसे मृतकों का भी अंतिम संस्कार कर चुके हैं जिनका कोई नहीं था। वे अब तक 2 सौ से अधिक मृतकों के दाह संस्कार की सारी व्यवस्था लकड़ी जमाना दाह संस्कार की प्रक्रिया सम्पन्न कराने में अपना महती योगदान दे चुके हैं। वर्तमान में वे स्वयं के खर्च से मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार भी करा रहे हैं।
इसके अलावा मनोज मेहर ,समाजसेवी कमलेश अग्रवाल , साकेत अग्रवाल, नगर मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, नगर पंचायत सरिया के स्वच्छता दीदीयों को कोरान काल मे सराहनीय कार्य के लिए साल व प्रसस्थि पत्र देकर सम्मान किया गया।
नगर पंचायत सरिया सीएमओ मजीद खान ने कार्यक्रम के अंत मे सब को आभार जताया।