कल पूरा शहर बंद::कोरिया के विभाजन का विरोध::व्यापार संघ का निर्णय… कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन… लगेगी जनहित याचिका…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले का विभाजन कर मनेंद्रगढ़ को अलग जिला बनाए जाने के विरोध में बैकुंठपर शहर के समस्त व्यापारियों ने कोरिया व्यापार संघ के तत्वाधान में मानस भवन में बैठक कर कल मंगलवार को पूरा शहर बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कल सभी दुकान, पान ठेला, होटल, पेट्रोल पंप आदि को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। कल सभी व्यापारी स्थानीय विधायक अम्बिका सिंहदेव से मिलकर अपनी बात रखेंगे व जिला कलेक्टर को CM के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारियों ने कहा कि मनेंद्रगढ़ से हमे कोई नाराजगी नही है लेकिन कोरिया जिला का विभाजन असहनीय है। उन्होंने कहा कि अब कोरिया को संभाग, मेडिकल कॉलेज व इंजनियरिंग कालेज आदि भी मिलना चाहिए। वहीं संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि इस सम्बंध में वकीलों से राय मशवरा कर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई जाएगी। उन्होंने कल सभी व्यापारियों से घड़ी चौक में उपस्थित रहने की अपील की है। बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने शहर का भृमण कर कल शहर हित मे दुकानों को बंद रखने का आव्हान किया।