♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

3 दिन में दौड़ा 100 KM::निजात रथ..नशे के खिलाफ कोरिया पुलिस की मुहिम…30 दिन लगातार..

कोरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान को 17 अगस्त को 03 दिन हो गए है। ड्रग्स, नारकोटिक्स की बीमारी से कोरिया को “निजात” करने के लिये कोरिया पुलिस की इन अभिनव पहल को जनता द्वारा समर्थन भी मिलता दिख रहा है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस लाइन ग्राउंड बैकुंठपुर से निजात रथ को माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाते हुए बिना दबाव के कार्यवाही करने के लिए पुलिस को आश्वस्त किया है। निजात रथ न केवल ड्रग्स, नारकोटिक्स की लत से लोगो को छुटकारा दिलाने हेतु जन जागरूकता, प्रचार-प्रसार करेगा बल्कि इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने का पूरा प्रयास करेगा। निजात रथ दिनांक 15.08.2021 को पुलिस लाइन से कंचनपुर, कसरा, रामपुर, घड़ी चौक, जूनापारा, चेर, महलपारा से ओड़गी, बाबसपारा, छिंदडाँड़ से खुटनपारा, बस स्टैंड दिनांक 16.08.21 को पुलिस लाइन से वाहन लेकर भांडी, खाड़ा, जमगहना, महोरा, पटना, पंडोपारा, कटकोना से टेंगनी, पटना से रनई, तेंदुआ से डुमरिया से छीदिया, सरभोका, कुड़ेली से मांजा बाद कुड़ेली, बुढ़ार से कसरा, कंचनपुर दिनांक 17.08.21 को पुलिस लाइन से घड़ी चौक, जूनापारा, केनापारा, पटपरपारा, बड़गांव, भखार, आमापारा से भखार से बरपारा, जटासेमर से चिरमी से बचरा पौड़ी, रतनपुर, खड़गवां, दुबछोला, सोनामनि होते हुए गोदरीपारा, बड़ीबाजार, हल्दीबाड़ी, पौड़ी, सरभोका, नागपुर, बरबसपुर, नगर, बिशुनपुर से चरचा, खरवत से छीनडाँड़,तलवापारा से ओड़गी घड़ी चौक से पुलिस लाइन बैकुंठपुर तक का लगभग 100 कि.मी. का सफर तय कर चुका है। एसपी कोरिया ने बताया की यह अभियान 30 दिनों तक निरन्तर गतिमान रहेगा और पूरे कोरिया जिले में यह रथ लोगो तक पहुँचकर यह संकेत देगा कि नशा सिर्फ बर्बादी है और कुछ भी नहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close