बड़ी खबर::कोरिया::झाड़-फूंक के बहाने युवक ने विवाहिता से किया रेप…रिपोर्ट के 1 घण्टे के भीतर ही आरोपी हुआ गिरफ्तार… SP ने की अपील तंत्र-मंत्र के…
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाने में आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को पीडिता द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र इस आशय से दिया गया कि पीड़िता के पति की लगभग तीन माह से तबियत खराब होने की बात जान मोहल्ले के व्यक्ति बदन सिंह द्वारा कमलेश उर्फ लोली द्वारा झाड़-फूंक करने से तबियत ठीक हो जायेगा की बात कह कर कहकर 17.08.2021 को सुबह लगभग 8 बजे पीडिता के घर आया। कमलेश ने पीडिता के पति को घर से बाहर भेजकर कमरा को बंद कर दिया और कमरे के अन्दर पीडिता से जबरन कपडा खोलने को बोला। पीडिता द्वारा इन्कार करने पर आरोपी ने यह कह कर डराया की अगर मेरा कहा नही मानोगी तो तुम पति-पत्नी मे से एक की मृत्यु हो जायेगी। ऐस कहकर पीडिता से जबरन बलात्कार किया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 246/2021 धारा 342,376 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिय संतोष सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर रिपोर्ट के 01 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ के साथ-साथ उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
एसपी संतोष सिंह ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी तंत्र-मंत्र या झाड़फूंक आदि में न फसे यदि किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है तो तुरंत पुलिस को खबर दे, आपकी सतर्कता और सजगता से अपराध को रोका जा सकता है।