पर्यावरण संरक्षण समिति के मुख्य सलाहकार ने हाथियों की मौत पर उठाए सवाल ……जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका संदिग्ध ….केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को लिखी चिट्ठी ….बताया पूरा व्योरा …
रायगढ़।
जिले की पर्यावरण संरक्षण समिति के मुख्य सलाहकार ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार को जिले के धरम जयगढ़ में लगातार हो रहे हाथियों की मौत को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए हाथियों की मौत का पूरा ब्यौरा देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
चिट्ठी में बताया गया है कि जिले के धरम जयगढ़ में साल 2016 से अब तक 80 हाथियों की मौत हो चुकी है। यह भी बताया है कि एसडीओ बीएस सरोटे की भूमिका बेहद सन्देहास्पद है उनके पदस्थापना के बीते 425 दिनों में 5 हाथियों की मौत हूई है और बीते दिवस एक हाथी की मौत करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हुई। दरअसल उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर मैदानी स्तर पर ठोस कार्रवाई की जगह महज कागजी कार्रवाई कर हाथियो की सुरक्षा की बात कही है।
पढ़े पूरी चिठ्ठी –