
कानून के हाथ लम्बे::छेड़छाड़ का आरोपी एक साल से था फरार… पुलिस ने आखिर किया गिरफ्तार…
अनूप बड़ेरिया
कानून के हाथ लंबे होते हैं यह कहावत यूं ही नहीं बनी है। इसका मतलब यह है कि अपराध करने वाला अपराधी कहीं भी छिप जाए पर एक न एक दिन पुलिस के गिरफ्त में आता ही है। कुछ इसी प्रकार कोरिया जिले की खड़गवां पुलिस ने छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के 1 साल से फरार आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार अपर सत्र न्यायालय (FTC) मनेन्द्रगढ के प्रकरण कमांक 19/19, थाना खड़गवां के अप०क०
60/19 धारा 363, 366, 376(2)(N) ताoहि० पाक्सो एक्ट 6 के प्रकरण में आरोपी वारंटी मनोज कुमार पाव पिता रामा पाव उम्र 22 वर्ष निवासी रैकोबा जिला शहडोल मप्र करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था जिसे पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह (IPS), अति०पु० अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीप सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा फरार गिरफ्तारी वारंटी को पकडने के लिये टीम बनाई गई। पुलिस टीम के द्वारा वारंटी को उसके निवास स्थान रैकोबा जिला शहडोल म0प्र0 से प्रकडकर थाना लाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया| सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, प्रधान आरक्षक, रामनाथ सांडिल्य, रमेश पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।