छग CM विवाद :: TS सिंहदेव फिर उड़े दिल्ली..कल हो सकती है…फिर गर्माया सियासी पारा…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर जहां राजनीति लगातार गर्माई हुई है। वहीं शनिवार को दिल्ली से वापस लौटने के बाद छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री टीएस सिंह देव बाबा एक बार फिर आज दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति का पारा एक बार फिर काफी गरमा गया है। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि कल उनकी मुलाकात पीएल पुनिया और हाईकमान से हो सकती है। वही उनके करीबी बताते हैं कि सिंह देव अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं। शनिवार को दिल्ली से वापस लौटने के बाद अपने महकमे की अहम बैठक निपटाने के बाद सोमवार को एक बार फिर राहुल ग़ांधी के संभावित छग दौरे के पूर्व बाबा के दिल्ली रवाना होने से ढाई-ढाई साल के फार्मूले की फिर चर्चा होने लगी है वही राजनीति से जुड़े लोग इसके अलग अलग मायने निकालने लगे हैं।
जहां बाबा के समर्थक यह मानने लगे हैं कि राहुल गांधी के दौरे के दौरान ही टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक इस बात को लेकर निश्चिंत है कि जिस प्रकार दिल्ली में विधायकों को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया गया है और ओबीसी कार्ड व उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जो चर्चाएं की गई हैं उसे लेकर यह तय है कि सीएम नहीं बदला जाएगा।
लेकिन यह बात भी तय है कि जिस प्रकार बिना चिंगारी के धुआं नहीं निकलता.. उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को बने ढाई साल बीतने के साथ ही राजनीतिक राख में दबे अंगारे एक बार फिर दहकने लगे हैं… इससे साफ जाहिर है कि कहीं ना कहीं ढाई-ढाई साल के फार्मूले की बात तो हुई ही होगी।। वरना टीएस सिंहदेव आखिर इस तरह के संकेत देते ही क्यों…