
जिले में सर्व आदिवासी समाज का हुआ प्रदर्शन घंटो रखा सड़क जाम …….अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर अभी तो ये सांकेतिक प्रदर्शन …..आर्थिक नाकेबंदी भी …..आगे होगा विशाल उग्र प्रदर्शन
रायगढ़:-
प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर जिला मुख्यालय रायगढ़ में छ ग सर्व आदिवासी समाज द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उर्दना चौक में सांकेतिक चक्का जमा कर आर्थिक नाकेबंदी की गई। इस दौरान सड़कों पर हजारों की संख्या में समाज के पदाधिकारी और ग्रामीण आकर बैठ गए।
इस आर्थिक नाकेबंदी को लेकर यहां उपस्थित लोगों ने अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज लोग जुटने लगे । वही किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों म में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। आर्थिक नाकेबंदी के दौरान सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा चौक से गुजरने वाले सभी मालवाहक वाहनों को रोका गया।
आंदोलन को लेकर महिला कार्यकर्ता ने कहा कि वे लोग नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आर्थिक नाकेबन्दी कर रहे है। उनकी प्रमुख मांगे यह है कि सिलेगर फ़र्ज़ी मुठभेड़ की न्यायिक जांच हो,पीड़ित परिवारों को निष्पक्ष न्याय और मुआवजा मिले,वही जिले के उद्योग प्रभावित आदिवासियों को शासन द्वारा निर्धारित जायज लाभ दिया जाए,फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे लोगो के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो तथा क्षेत्र में पेसा कानून को सख्ती से लागू कियॉ जाए। यही नही उद्योग प्रभावित क्षेत्रों में सड़क सुधार के साथ-साथ वन अधिकार मान्यता कानून की मांग भी आंदोलन कारियों ने रखी है। वही सर्व आदिवासी समाज के इस आंदोलन को शहर के बुद्धजीवियों सर्वश्री राजेश त्रिपाठी, राधे श्याम शर्मा जयंत बोहिदार के अलावा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन भी प्राप्त हुआ।।