ड्राइविंग टेस्ट अच्छे से लेकर जारी करें लायसेंस-कलेक्टर.. स्कूटी में 4 छात्राओं को देख कलेक्टर ने सड़क में दी समझाईश..
7 August 2019
ड्राइविंग टेस्ट अच्छे से लेकर जारी करें लायसेंस-कलेक्टर
स्कूटी में 4 छात्राओं को देख कलेक्टर ने सड़क में दी समझाईश
कलेक्टर ने किया आरटीओ ऑफिस का निरीक्षण
ब्लैक स्पॉट पर ड्रम लगा कर दुर्घटना रोकने का प्रयास
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कामकाज का जायजा लिया और गाड़ियों के फिटनेस सही तरीके से करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने ड्राईविंग टेस्ट अच्छे से लेने के बाद ही लायसेंस जारी करने एवं परिसर में खडी कण्डम शासकीय वाहन की नीलामी करने और साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण में ग्राम बरदर के धरमराज, ग्राम शंकरगढ़ के परमेश यादव, ग्राम सेंधा के दीपक कुमार, ग्राम छिडमिडी के संतोष कुमार तिवारी, चिरमिरी के राजेष नारायण एवं देवेन्द्र कश्यप के ड्राईविंग लाइसेंस की निलंबन की प्रक्रिया को कलेक्टर के निर्देश पर पूरा किया गया। निरीक्षण पश्चात कलेक्टर ने सडक पर एक दोपहिया वाहन में 4 बालिकाओं को देखकर गाडी रूकवाकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर जिले में चिंहांकित ब्लैक स्पाटों पर ड्रम लगाकर सडक दुर्घटना रोकने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे