
शंखनाद और घंटानाद कर सरकार को जगाने की कोशिश… कोरिया बचाव मंच ने शहर में की विशाल रैली…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के विभाजन के विरोध में कोरिया बचाव मंच द्वारा लगातार 12 दिन से क्रमिक आंदोलन किया जा रहा है। बीते शनिवार को विशाल मशाल यात्रा के बाद आज शनिवार को नगरपालिका से कोरिया बचाव मंच के तत्वाधान में पूरे शहर में शंखनाद, घन्टानाद व ढोल नगाड़ों के साथ विशालकाय रैली निकाली गई। कोरिया बचाव मंच ने एक बार फिर कहा है कि मनेंद्रगढ़ के जिला बनने से उसका कोई विरोध नही है लेकिन खड़गवां को कोरिया जिले में ही रहने दिया जाए व कोरिया वनमण्डल पूरा कोरिया जिले में ही रहे। इसके अलावा कोरिया को मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी सौगातें दी जाए। सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की लिए निकाली गई इस रैली में कोरिया बचाव मंच के संस्थापक व पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिपं उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय गुप्ता, अनुराग दुबे, अजय गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, अनिल शर्मा, महेंद्र वैद, शैलेंद्र शर्मा, शारदा गुप्ता, जयचंद जैन, नीरज पाण्डेय,घनश्याम साहू, अमित श्रीवास्तव, रमन गुप्ता, अनिल खटीक, सुभाष साहू, शहीद अशरफी, मिंकू सोनी, सुनील जैन, अरविंद सिंह, लालदास महंत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।