शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु संयुक्त शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन… इस समस्या के निराकरण हेतु जल्द निर्देश जारी करने डीईओ का आश्वासन ….पढ़े खबर
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई रायगढ़ के द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर संघ का प्रतिनिधि मंडल गिरजा शंकर शुक्ला उप प्रांताध्यक्ष के मार्गदर्शन, राजकमल पटेल जिला अध्यक्ष के अगुवाई में 04 सितंबर 2021 को श्री आरपी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एवं श्री के के स्वर्णकार सहायक संचालक से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं परीक्षा अनुमति, सेवा पुस्तिका का सत्यापन एवं संधारण, एरियर राशि का भुगतान, दिवंगत शिक्षकों के स्वत्व का भुगतान, अंशदाई पेंशन योजना की राशि एवं शनिवार को स्कूल समय के संबंध में ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए निराकरण का मांग किया। चर्चा के दौरान ही डीईओ सर जी के द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शनिवार के शाला संचालन के संबंध में तत्काल आदेश जारी किया गया और अन्य समस्याओं के संबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी कर निराकरण करने का भरोसा प्रतिनिधि मंडल को दिया। इसके लिए संघ प्रतिनिधि मंडल के द्वारा डीईओ सर का आभार व्यक्त किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में गिरजा शंकर शुक्ला (उप प्रांताध्यक्ष), राज कमल पटेल (जिला अध्यक्ष), शैलेंद्र मिश्रा (जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी), सूरज प्रकाश कश्यप (जिला सचिव), महिपाल दास महंत (विख अध्यक्ष पुसौर), सौरभ पटेल (विख अध्यक्ष रायगढ), दीपक भगत (उपाध्यक्ष सारंगढ़), पंचराम साहू, मुरलीधर गुप्ता, शांतनु पंडा, दुरेंद्र नायक, रामानंद चौहान, जयशंकर सिदार, रतिराम ओगरे, विष्णु महानंदिया, बी आर यादव, मनोहर देहरी, नरेश चौधरी, शशिभूषण सिदार आदि शामिल रहे।